HomeNewsजानिए 4 अगस्त क्यों है इतना खास | Amazing Historic Moments

जानिए 4 अगस्त क्यों है इतना खास | Amazing Historic Moments

नमस्कार दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है हमारी ऑफिशल वेबसाइट में, दोस्तों आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि 4 अगस्त क्यों खास है और इस दिन को किस रूप में मनाते हैं ।
4 august historic moments

4 अगस्त को इतिहास में घटित कुछ घटनाएं :- 

  • आज ही के दिन 1265 में एवेशम की लड़ाई में ब्रिटेन के प्रिंस एडवर्ड ने साइमन डी मोंटफोर्ट को हराया था ।
  • 4 अगस्त 1636 को जोहान मॉरिशस डच ब्राजील के गवर्नर बनाये गये थे।
  • 4 अगस्त 1870 को  ब्रिटिश रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना हुई थी ।
  • 4 अगस्त 1967 को अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया था।
  • 4 अगस्त 2018  को उत्‍तराखंड के मुख्‍य न्‍यायाधीश के. एम. जोसेफ, मद्रास की मुख्‍य न्‍यायाधीश इंदिरा बनर्जी और ओडिशा के मुख्‍य न्‍यायाधीश विनीत सरण को उच्‍चतम न्‍यायालय का न्‍यायाधीश नियुक्त किया गया था।
  • 4 अगस्त 2018  को राजस्‍थान में मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजसमंद जिले से राज्‍यव्‍यापी राजस्‍थान गौरव यात्रा के पहले चरण की शुरूआत की थी ।

4 अगस्त के दिन जन्म लेने वाले प्रसिद्ध व्यक्ति :-

  • आज के दिन प्रसिद्व भारतीय वकील और सामाजिक कार्यकर्ता फिरोजशाह मेरवानजी मेहता का जन्म 1845 में हुआ था।
  • आज ही के दिन साहित्यकार इन्दु प्रकाश पाण्डेय का जन्म  1924  में हुआ था।
  • 4 अगस्त 1929 को भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता एवं पार्श्वगायक किशोर कुमार जी का जन्म हुआ था।
  • 1961 में  संयुक्त राज्य अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति एवं नोबेल पुरस्कार विजेता बराक ओबामा का जन्म हुआ था।

4 अगस्त के दिन मनाए जाने वाले मुख्य दिवस :- 

  •  ओबामा दिवस – सयुक्त राष्ट्र अमेरिका में मनाया  जाता है ।
  • राष्ट्रीय वास्तुकार दिवस (डीएए डेल आरक्विटेक्टो) – चिली में मनाया जाता है।
  •  राष्ट्रीय पत्रकार दिवस (डीआईए डेल पीरियडिस्टा) – कोलंबिया में मनाया जाता है।
आपको हमारे द्वारा बनाई गई पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं । 

ऐसी ही जरुरी जानकारिओं के लिए हमारे Telegram ग्रुप से जुड़े ।
telegram-button.

धन्यवाद

Content Creator : – Dharmendra Rajput

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments