PM Awas Yojana : Central Government ने देश के गरीबों के लिए कई yojana निकाले हैं। उन्ही yojana में से एक pradhanmantri awas yojana। इस yojana के तहत गरीब लोग को जिनके पास घर नहीं है, उन्हें House दिया जा रहा है। PM Awas Yojana के तहत अपने खुद के house का सपना देखने वालों को मदद दी जाती है। Government ने इस yojana के जरिए 31 March 2022 तक इसके द्वारा 2 करोड़ house बनाने का लक्ष्य रखा गया है। Prime minister नरेंद्र मोदी ने साल 2015 में PM Awas Yojana की शुरूआत की थी।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना घर खरीदने के लिए HDFC ने 2 लाख घर खरीदारों को बांटे 4700 करोड़ रुपए
वहीं हाल ही में Housing Finance Company HDFC ने Pradhan Mantri Awas Yojana क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (Credit Linked Subsidy Scheme – CLSS) के तहत 2 लाख से ज्यादा house खरीदने वाले लोगों को Subsidy के रूप में 4,700 करोड़ रुपये दिए हैं। PM Awas Yojana सरकार की प्रमुख आवासीय yojana है।
ऐसी ही जानकारियो के लिए हमारे Whats App ग्रुप से जुड़े
Government का है अफोर्डेबल हाउसिंग फॉर ऑल लक्ष्य (Government’s affordable housing for all targets)
इसके अतिरिक्त Credit Linked Subsidy योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय समूह और मध्य आय समूहों घर खरीदने वाले लोगों को 47,000 करोड़ रुपये के Loan की पेशकश की है।
आपको मैं बता दूं दोस्तों कि HDFC government के ‘अफोर्डेबल हाउसिंग फॉर ऑल’ के Target को पूरा करने के लिए आवास और शहरी मामला मंत्रालय और नेशनल हाउसिंग बैंक के साथ मिल कर काम कर रही है ।
PM Awas Yojana सबका अपना घर होगा
HDFC की मैनेजिंग डायरेक्टर रेणु सूद कर्नाड (Managing Director Renu Sood Karnad) ने इस बारे में बताते हुए कहां है, कि Government की PM Awas Yojana साल 2015 से अलग-अलग इनकम वाले समूहों के House खरीदारों की मदद कर रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह Yojana कंपनी के नजरिए से मिलती है, कि हर Indian के पास अपना house होना चाहिए।
वो बताती हैं, कि हम आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय और नेशनल हाउसिंग बैंक (Ministry and National Housing Bank) को उनकी प्रतिबद्धता और कई लाभार्थियों से मिले इनपुट और सुझावों के लिए धन्यवाद करते हैं। साथ ही क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना (Credit Linked Subsidy Scheme – CLSS) जून साल 2015 में PM Awas Yojana के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग के ग्राहकों को Home Loan देने लिए शुरू की गई थी और इसे January साल 2017 से मध्य आय के House खरीदारों के लिए भी शुरू किया गया।
क्या है PM Awas Yojana
PM Awas Yojana के तहत EWS और LIG Category (सालाना घरेलू आय 6,00,000 रुपये तक) के Loan लेने वालों को 6,00,000 रुपये तक के लोन पर 6.5 फीसदी सालाना की interest subsidy दी जाती है। वहीं MIG 1 Category (सालाना घरेलू आय 6,00,001 रुपये से 12,00,000 रुपये के बीच) के loan लेने वालों को 9,00,000 रु तक के Loan पर 4 फीसदी सालाना ब्याज लगता है। इसके अलावा MIG 2 Category (सालाना घरेलू आय 12,00,001 रुपये से 18,00,000 रुपये के बीच) के loan लेने वालों को 12,00,000 रु तक के loan पर 3 फीसदी सालाना ब्याज लगता है। Loan की ज्यादातर समय 20 साल होनी चाहिए।
Pm awas Yojana के द्वारा मिलने वाली राशि
घर लेने वालों को 20 year के समय में मिलने वाली subsidy राशि 2.30 से 2.67 Lakh रुपये होती है, जो उन्हें अपफ्रंट मिलती है। MIG Category की योजनाएं 31 March साल 2021 तक लागू हैं और EWS / LIG के लिए योजनाएं 31 March 2022 तक वैलिड हैं। घरों के निर्माण कार्य शुरू करने और पूरा करने के लिए PM Awas Yojana के 3 चरण हैं। 100 शहरों को कवर करने के लिए April 2015 से March 2017 तक इस yojana का पहला चरण रहा, जबकि अतिरिक्त 200 शहरों को कवर करने के लिए अप्रैल 2017 से मार्च 2019 तक इसका दूसरा चरण रहा। शेष शहरों को कवर करने के लिए April 2019 से March 2022 तक इस yojana का तीसरा चरण चल रहा है।
तो दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
ऐसी ही जानकारियो के लिए हमारे Telegram ग्रुप से जुड़े ।
Also Read: –
- फलो का व्यवसाय खोल कर कम पैसों में कमाए! अच्छा मुनाफा
- Business Idea : Play store चलाते हो, तो यह सीख लो लाखों कमाओगे! वह भी घर बैठे
- Business Idea : Google Business से अपने Business (बिजनेस) को लाओ ऑनलाइन और कमाओ खूब सारा पैसा।
- यदि आपके पास ये गुण (Skills) है, तो रोज कमा सकते हो, 5 से 10 हजार रुपए!