Govt Scheme

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana में इन लोगो के हो सकते है आवदेन निरस्त! जानिए क्यों | PMJDY New Update

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी ऑफिशियल वेबसाइट साइबर प्लेनेट, में दोस्तों आज की पोस्ट मैं हम जानेंगे । कि कैसे आप प्रधानमंत्री जनधन खाता योजना के आवेदन कैसे चेक करें , इसके लिए आपको क्या करना होगा और इस योजना में  किन-किन लोगों के आवेदन निरस्त हो सकते हैं,  तो दोस्तों चलिए शुरू करते हैं, आज कि ये पोस्ट!

Prdhan Mantri Jan Dhan Yojana New Updates

प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है –

दोस्तों भारत सरकार द्वारा चालू कि गई,  यह योजना प्रधानमंत्री जन धन योजना है। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा जन धन योजना के तहत जो भी व्यक्ति खाता खुलवाता है, उस व्यक्ति को ₹1,00,000 तक का बीमा कवर करके सरकार द्वारा दिया जाता है इस योजना के तहत खाता खुलवाने वाले व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का सीधा  लाभ मिलता है। भारत सरकार की इस योजना के तहत परिवार में किसी एक सदस्य का प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत बैंक में खाता होना आवश्यक है। इसमें विशेषकर महिलाओं को 5000 रूपए की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान कि जाती है।

ऐसी ही जानकारियो के लिए हमारे Whats App ग्रुप से जुड़े।

Prdhan Mantri Jan Dhan Yojana में इन लोगों के होंगे आवेदन निरस्त- प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत उन लोगों के आवेदन निरस्त होंगे , जिन लोगों के डाक्यूमेंट्स कुछ इस प्रकार से सही नहीं है

  1. आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग गलत होना, व जन्मतिथि का सही नहीं होना, आधार कार्ड में लिखा गया वर्तमान पता मकान नंबर सही नहीं होना, आधार कार्ड मे फोटो अपडेट नहीं होने के कारण ।
  2. जो  इस योजना के लिए पात्र नहीं है, उन लोगों के भी आवेदन सरकार द्वारा निरस्त कर दिए जाएंगे।
  3. जन धन योजना में अकाउंट नंबर गलत होने के कारण  आवेदन निरस्त हो सकते हैं।
  4. जन धन योजना में एक से अधिक खाते नहीं होना चाहिए।
  5. प्रधानमंत्री जन धन योजना का फार्म भरते समय यदि कोई त्रुटि पाई जाती है , तो भी आप का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा, जिससे आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।
  6. पीएम जन धन योजना के फार्म में दी गई जानकारी व फार्म के साथ लगाए गए सभी दस्तावेज पूरे होना चाहिए , यदि कोई भी दस्तावेज नकली या गलत निकला तो आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
  7. पीएम जन धन योजना का फार्म भरने के बाद एक बार अच्छे से सारी जानकारी चेक कर ले, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर ,पैन नंबर, वोटर आईडी कार्ड नंबर  ,आय प्रमाण पत्र, मूलनिवासी व कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां जो कि फार्म में आपको भरनी होती है, यदि कोई त्रुटि पाई जाती है तो आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
  8. प्रधानमंत्री जन धन योजना का फायदा केवल भारत के लोग ही ले सकते हैं।
  9. इस योजना के तहत गरीब परिवारों को सरकार द्वारा विपत्ति के समय में आवश्यक राशि जन धन खाता में जमा कर गरीब परिवार कि मदद करना है।
  10. इस योजना का लाभ केवल गरीब लोगों के लिए है जो बीपीएल कार्ड धारक है।

दोस्तों जैसा कि आप लोगों को प्रधानमंत्री जन धन योजना के बारे में हमने आपको बताया है। ठीक उसी प्रकार से यदि आप से कोई गलती हो गई हो, तो आप उसे अपने नजदीकी ऑनलाइन शॉप पर जाकर या किसी नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर अपने फॉर्म को सही करा सकते हैं। यदि आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना से संबंधित कोई महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए हो, तो आप जन धन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmjdy.gov.in/hi-statewise-statistics पर जाकर आप आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

तो दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

ऐसी ही जानकारियो के लिए हमारे Telegram ग्रुप से जुड़े ।

धन्यवाद 

Must Read: –

Dharmendra Rathod

Share
Published by
Dharmendra Rathod

Recent Posts

WDC Quantify App: Real or Fake | Complete Review

In today’s post, we will discuss about an online earning app named WDC Quantify App,… Read More

3 days ago

Why Indians should look at Parimatch

Find out what benefits await you on the Parimatch platform. Register your personal account, fund… Read More

4 weeks ago

Virat Runner App Real or Fake | Complete Review

Virat Runner App Review – In today’s post, we will see about an android game… Read More

1 month ago

Work From Anywhere: Finding Freelance SAP ABAP Jobs Online

In the world of modern digital technology, the concept of working full-time in an office… Read More

1 month ago

Valhadex Site Real or Fake | Website Review

Valhadex Site Review – In today’s post, we will see about an earning site named… Read More

1 month ago

WalkWell App Real or Fake | Latest Review

WalkWell App Review – In today’s post, we will explore an Android app called WalkWell… Read More

1 month ago