HomeGovt SchemeSBI खाताधारक मिनटों में ले पर्सनल लोन, जानिए कैसे? Instant Loan From...

SBI खाताधारक मिनटों में ले पर्सनल लोन, जानिए कैसे? Instant Loan From SBI

कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते सभी देशवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। ऐसे में कई बैंकों ने अपने ग्राहकों को कई सुविधाए देकर उनकी मदद की है। इन्ही बैंकों में से भारत के विश्वसनीय बैंक State Bank of India ने अपने ग्राहकों को कई सुविधाएं दी हैं। जिससे ग्राहक घर पर रहकर अपना बैंकिंग से जुड़ा काम कर पाए। इन्ही सुविधा में से एक लोन सुविधा है। SBI लॉकडाउन को देखते हुए Personal Loan बड़ी ही आसानी से प्रदान करवा रहा है। अगर SBI के किसी भी ग्राहक को पैसे की जरूरत है, तो वह मिनटों मे इस लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। भारतीय स्टेट बैंक ने ट्वीट अपने ट्विटर पर ट्वीट कर इसकी पूरी जानकारी दी है।

Personal Loan From SBI Bank
Personal Loan From SBI Bank : Ecyber Planet

क्या है Personal Loan From SBI Bank?

भारतीय स्टेट बैंक ने यह ट्वीट किया कि -“हम सभी को ससेफ रहना है। कोरोना वायरस के समय अगर किसी को पैसों की जरूरत है तो वह Personal Loan from SBI Bank के लिए अप्लाई कर सकता है।” लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको चार स्टेप्स को फॉलो करना होगा। अगर आप इन स्टेप्स को फॉलो करते है तो आपको लोन मिलने में आसानी होगी।

ऐसी ही जानकारियो के लिए हमारे Whats App ग्रुप से जुड़ेWhats App

ऐसे चेक करे लोन के लिए योग्यता:

यदि आप SBI से लोन लेना चाहते है तो पहले आपको अपनी लोन लेने की योग्यता चेक करनी होगी। अगर आप लोन लेने के लिए योग्य है तो आपको बहुत अल्प समय में लोन प्रदान कर दिया जायेगा। यदि आप Loan लेने के लिए अपनी योग्यता चेक करना चाह रहे हैं, तो इसके लिए आप SBI Yono App का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप App से योग्यता चेक करने में असमर्थ है तो आप SMS के जरिए भी अपनी लोन लेने की योग्यता चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से PAPL <> <last 4 digits of Account Number> को 567676 पर SMS करना होगा।

ग्राहक इन 4 स्टेप्स को फॉलो कर SBI में होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले आपको SBI बैंक के YONO ऐप में लॉग इन करना होगा।
  2. इसके बाद में दिए गए Options में से Avail Now पर क्लिक करे।
  3. अब जितना Loan आपको चाहिए वह select करे साथ ही लोन की अवधि भी सेलेक्ट करना होगा।
  4. इसके बाद आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SBI की तरफ से OTP आयेगा, उस OTP को एंटर करें।
  5. अब आपके SBI के खाते में पैसे क्रेडिट हो जाएंगे।

बिना किसी फिजिकल डॉक्यूमेंट के SBI देगा Personal loan: 

SBI की से प्राप्त जानकारियो के अनुसार इस लोन को लेने के लिए आपको किसी भी फिजिकल डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही यह सुविधा हफ्ते के सातों दिन 24X7 उपलब्ध है।

पर्सनल लोन क्या होता है?

Personal Loan एक Unsecured लोन है। इसका मतलब यह है कि आपको पैसे प्राप्त करने के लिए कुछ भी गिरवी रखने की कोई जरुरत नही पड़ेगी। इसका लाभ उठाना आसान है। यदि आप इस SBI द्वारा दिए जाने वाले Loan को पाना चाहते है तो आप लोन को पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं और आप किसी भी खर्च को पूरा करने के लिए इस पैसे का पूरा उपयोग कर सकते हैं।

SBI से पर्सनल लोन के लिए पात्रता मापदंड क्या है?

अगर आप SBI से पर्सनल लोन का लाभ उठाना चाहते है तो आपको केवल बुनियादी पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा, जो की इस प्रकार है:

  • आपको भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आपकी आयो 23 – 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • किसी Multi National Company, सरकारी या Private कंपनी में वेतनभोगी कर्मचारी होने चाहिए।
  • अगर आप निवास शहर (मूलनिवासी शहर) के आधार पर सेलरी संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं, तो आप लोन के लिए पात्र हैं।

CIBIL स्कोर कितना होना जरूरी है?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में पेपरलेस Loan का Approval पाने के लिए आदर्श CIBIL Score 700 और उससे अधिक है।

Personal loan From SBI Bank से आप कितना लोन ले सकते है?

आप किसी कोलैटरल (Collateral) को गिरवी रखे बिना 25 लाख रूपए तक का लोन ले सकते हैं।

तो दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

ऐसी ही जानकारियो के लिए हमारे Telegram ग्रुप से जुड़े ।
telegram-button.

धन्यवाद 

Must Read: –

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments