आज हम जानेंगे दोस्तों कि कैसे आप Samarth yojana के तहत रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इस yojana के लिए क्या योग्यता है, इस yojana के लिए महिलाएं व पुरुष Apply कर सकते हैं, इस yojana के माध्यम से क्या लाभ मिलेगा, यह योजना कहां लागू होगी? इस yojana के लिए क्या पात्रता हैं, इस yojana के लिए Online कैसे आवेदन करें ?

Central Government की Samarth Yojana क्या है-
Samarth yojana की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई है। Samarth yojana में सिलाई, बुनाई ,कढ़ाई और अन्य कार्य Yojana के तहत कपड़ा उद्योग से संबंधित क्षेत्र में व Samarth yojana के माध्यम से महिलाओं , पुरूषों व युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। मोदी सरकार की इस yojana के माध्यम से बेरोजगारों को प्रशिक्षण व मार्गदर्शन देकर रोजगार के अधिक से अधिक अवसर सरकार द्वारा प्रदान करना है।
ऐसी ही जानकारियो के लिए हमारे Whats App ग्रुप से जुड़े
Samarth Yojana के द्वारा Textile Sector में Apparel industry में उन लोगों को रोजगार प्रदान करना है। जो लोग इस क्षेत्र में जाने की इच्छा रखते हो। मोदी सरकार ने इस yojana के माध्यम से सरकार द्वारा युवा वर्ग को कपड़े सिलने का काम, बुनाई ,जुड़ाई ,हथकरघा, धातु हस्तकला, चटाई, कारपेट ,कालीन व अन्य प्रकार के कार्य जोकि Textile क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। इन क्षेत्रों में युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर प्रदान कराना सरकार का उद्देश्य है।
Central Government की Samarth yojana का उद्देश्य क्या है-
Central Government ने “अपैरल इंडस्ट्री व वस्त्र मंत्रालय “को यह काम सौंपा है। जिसके माध्यम से वस्त्र मंत्रालय को युवाओं व महिलाओं और पुरुषों को कपड़ा उद्योग के क्षेत्र में Employment के अवसर प्रदान कर रहे है। उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित भी करना वस्त्र मंत्रालय का उद्देश्य है।
सरकार की इस yojana के माध्यम से ग्रामीणों, शहरों ,आदिवासी क्षेत्रों ,गांव ,कस्बा व अन्य क्षेत्रों में भी लोगों को इस yojana के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान करना सरकार का उद्देश्य है। जिससे महिलाओं, युवाओं व पुरूषों को भविष्य में यह कार्य कर अपना स्वयं का Business भी आरंभ कर पाएंगे। मोदी सरकार की इस yojana से वस्त्र उद्योग क्षेत्र में भारत की स्थिति दूसरे देशों से बेहतर होगी। अपैरल इंडस्ट्री के द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण देकर कंपनी में शामिल किया जाएगा और उन्हें वैश्विक स्तर पर कार्य करने का मौका मिलेगा।
Central Government की Samarth Yojana के तहत आवश्यक दस्तावेज –
- आधार कार्ड।
- पहचान पत्र।
- मूल निवासी प्रमाण पत्र।
- आय प्रमाणपत्र।
Central Government की Samarth Yojana के लिए पात्रता क्या है-
- इस yojana का लाभ केवल भारत के नागरिक ही ले सकते हैं।
- इस yojana के लिए आपको अपैरल इंडस्ट्री द्वारा रोजगार के अवसर प्रशिक्षण के माध्यम से प्रदान कराए जाएंगे।
- इस yojana में महिलाओं और पुरुषों को भी प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार के अवसर दिए जाएंगे।
- भारत सरकार की इस yojana में 3 महीने की ट्रेनिंग दिलाई जाएगी।
- आपको Employment हेतु कई क्षेत्रों में काम के लिए भेजा जाएगा।
- इस yojana का लाभ सभी लोग ले सकते हैं।
- भारत सरकार की samarth yojana के तहत प्रशिक्षण के माध्यम से बायोमेट्रिक तरीके से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
Central Government की Samarth Yojana के लिए कैसे आवेदन करें-
- भारत सरकार की इस योजना के लिए आप दो तरीके से आवेदन कर सकते हैं – 1. Online 2. Offline.
- Offline के माध्यम से आपको अपने नजदीकी कार्यालय टेक्सटाइल उद्योग क्षेत्र में जाकर फार्म जमा करके apply कर सकते हैं ।
- इसके लिए आपको सभी दस्तावेजों की Copy लगाना आवश्यक है।
- Online के माध्यम से यदि आप Apply करना चाहते हैं। तो आप अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट https://samarth-textiles.gov.in/ पर जाकर Apply कर सकते हैं।
तो दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
ऐसी ही जानकारियो के लिए हमारे Telegram ग्रुप से जुड़े ।
Also Read: –
- फलो का व्यवसाय खोल कर कम पैसों में कमाए! अच्छा मुनाफा
- Business Idea : Play store चलाते हो, तो यह सीख लो लाखों कमाओगे! वह भी घर बैठे
- Business Idea : Google Business से अपने Business (बिजनेस) को लाओ ऑनलाइन और कमाओ खूब सारा पैसा।
- यदि आपके पास ये गुण (Skills) है, तो रोज कमा सकते हो, 5 से 10 हजार रुपए!