जरूरी नहीं है कि कोई अच्छा व्यपार को शुरू करने के लिए आपके पास ज्यादा पैसे हो। कम पैसों के साथ भी बेहतर Business की ओर कदम बढ़ाया जा सकता है। बस जरूरी है कि आपके पास व्यवसाय शुरू करने के लिए अच्छा Idea होना चाहिए। हम यहां एक ऐसे ही व्यवसाय के बारे में बता रहे हैं, जिसे शुरू करने में स्वयं के पास से आपको करीब 1 लाख रुपए ही लगाना होगा। इसे शुरू करने में सरकार की सहायता मिलेगी। आप हर सैलरी, लोन और महीने टैक्स पर आने वाले खर्च को निकालकर भी 35000 रुपए तक कमा सकते हैं।

Small Business: शुरू करें ये काम
हम यहां आपको बिस्किट,ब्रेड, केक और चिप्स बनाने के लिए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट चालू करने के बारे में बता रहे हैं। यह व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार की खास मुद्रा योजना के तहत आपको लोन भी आसानी से उपलब्ध हो जाता है। बेकरी प्रोडक्ट की डिमांड पूरे वर्ष भर रहती है।
ऐसी ही जानकारियो के लिए हमारे Whats App ग्रुप से जुड़े।
लगने वाला जरूरी रॉ मैटेरियल
आलू, दूध, घी, शुगर, यीस्ट,आटा, मैदा, नमक, फ्लेवर पाउडर और एडिबल कलर। ये सभी प्रोडक्ट आपको कहीं भी मिल जाते है।
कितना रुपए आएगा खर्च
इसके लिए आपके पास कार्यशील पूंजी: 1.86 लाख रुपए (इसमें टेलिफोन, इन्ग्रेडिएंट,पैंकिंग,काम करने वालों की सैलरी, रेंट रॉ-मटेरियल आदि का खर्च शामिल है।) होना चाहिए।
फिक्स्ड कैपिटल के रूप में 3.5 लाख रुपए (इसमें हर तरह की इक्यूपमेंट और मशीनरी का खर्च शामिल है।)भी होना चाहिए।
कुल खर्च: 5.36 लाख रुपए है।
सरकार से मिलेगी इतने रुपए की मदद
इस व्यवसाय में आपको ₹90000 का खर्च करना पड़ेगा।
आपको बैंक से मिलने वाला टर्म लोन 2.97 लाख रुपए होगा।
इसमें कार्यशील पूंजी लोन 1.49 लाख रुपए होगा।
कैसे होगा फायदा
यदि महीने में 1.86 लाख रुपए वर्किंग कैपिटल के साथ मैन्युफैक्चरिगं चालू करें तो वर्ष भर में कुल 20.38 लाख रुपए की बिक्री होगी। वहीं, इतना सामान तैयार करने में प्रोडक्शन कास्ट 14.26 लाख रुपए वर्ष भर में आएगा। इसे इस प्रकार समझे।
लगने वाली प्रोडक्शन कास्ट : 14.26 लाख रुपए वर्ष भर का
टर्नओवर : 20.38 लाख रुपए वर्ष भर का
ग्रॉस प्रॉफिट : 6.12 लाख रुपए वर्ष भर का
टर्म लोन व वर्किंग कैपिटल लोन का वर्ष भर का ब्याज: करीब 50 हजार रुपए
इनकम टैक्स: 13 हजार रुपए
अन्य खर्च: 70 हजार रुपए
नेट प्रॉफिट: 4.6 लाख रुपए सालाना
मंथली: 35 हजार रुपए से ज्यादा
कितने वर्ष में मिल जाएगा पूरा निवेश
सालाना रिटर्न: 78 फीसदी
4.20 लाख X 100/ 5.36 लाख= 78%
यानी 1.5 साल में पूरा निवेश निकल आएगा।
इसके लिए कैसे करें अप्लाई
- इसके लिए आप प्रधानमंत्री मुद्रा स्कीम के तहत आप किसी भी बैंक में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें ये जानकारी देनी होगी
- आपका नाम, पता, बिजनेस ऐड्रेस, आपकी इनकम आदि सभी जानकारी इस में आप को भरनी होगी।
- इसमें आपको किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस या गारंटी फीस भी नहीं देनी पड़ती हैं। लोन का राशि 5 वर्ष में लोटा सकते हैं।
आपके पास क्या होना चाहिए ।
- इसके लिए आपके पास एक जमीन होनी चाहिए। अगर आपके पास जमीन नहीं है। यदि आपके पास जमीन नहीं है तो आप किसी किराए पर भी ले सकते हैं।
- इसके लिए मैन पावर में एक मैनेजर,सेमी स्किल्ड, वर्करसेल्स मैन और स्किल्ड वर्कर होने जरूरी है।इन सभी के वेतन पर 50 से 60 हजार रुपए खर्च होगा, जो वर्किंग कैपिटल में जोड़े दिया जाएगा
यदि आप इस बिजनेस से संबंधित और कुछ जानकारी चाहते हो तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं। हम आपके सभी प्रश्नों का जवाब जरूर देंगे।। जय हिंद जय भारत।।
तो दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
इसी तरह हम आपके लिए रोज नए Business ideas लेकर आते रहेंगे जिससे आप कई प्रकार की जानकारियां मिल सके। इसी के साथ आप हमारे साथ बने रहिए मिलते हैं अगली पोस्ट में।
ऐसी ही जानकारियो के लिए हमारे Telegram ग्रुप से जुड़े ।
धन्यवाद
Must Read: –
- फलो का व्यवसाय खोल कर कम पैसों में कमाए! अच्छा मुनाफा
- Business Idea : Play store चलाते हो, तो यह सीख लो लाखों कमाओगे! वह भी घर बैठे
- Business Idea : Google Business से अपने Business (बिजनेस) को लाओ ऑनलाइन और कमाओ खूब सारा पैसा।
- यदि आपके पास ये गुण (Skills) है, तो रोज कमा सकते हो, 5 से 10 हजार रुपए!