वर्तमान समय में सभी को बढ़ती हुई महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। लगातार सामान की बढ़ती हुई कीमतें सभी की जेब पर अपना प्रभाव डाल रही है। इस महंगाई और बेरोज़गारी का प्रभाव समाज के सभी वर्गों पर पढ़ रहा है। ऐसे में हमारे देश का भविष्य ‘लड़किया’ भी पढ़ाई और नौकरी के अलावा कोई business या काम करके पैसे कमाना चाह रही है। तो आज हम आपकी इस समस्या का हल लाये है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से लड़कियों (Girls) के लिए कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे वह अपने घर से अपना Business शुरू कर पैसे कमा सकती है। पर यह पोस्ट “Business Ideas For Girls” शुरू करने से पहले आपको कुछ जरुरी बाते बता दे।

आप सभी जानते ही होंगे कि Market से पैसा कमाना बिल्कुल भी आसान काम नही है। परंतु आप बताए जाने वाले कामो में से किसी एक को भी पूरी ईमानदारी से करेंगे तो आप कम समय मे ज्यादा पैसे कमा पाएंगे। इन कामो को करने के लिए आपको कोई बड़ी Degree या ज्यादा पढ़ा लिखा होने की कोई जरुरत नही है। अगर आप 12वीं पास है या अभी पढ़ाई ही कर रही है तो आप अपने घर से कोई छोटा Business शुरू कर के Earnings कर सकती है। इन कामो से कमाई तो जरूर होगी पर आपको थोड़ा सब्र रखना होगा। तो अब जानते है ऐसे कुछ ऐसे तरीको के बारे में जिससे आज की स्मार्ट लडकिया पैसे कमा रही है।
ऐसी ही जानकारियो के लिए हमारे Whats App ग्रुप से जुड़े।
Business Ideas For Girls (Home Based Business Idea for Girls):
नीचे बताये हुए 6 तरीको से लड़किया घर बैठे पैसे कमा सकती है बिना किसी Investment के।
- ट्यूशन क्लासेज से पैसे कमाये (Tuition Classes se paise kamaye)
- फ्रीलांसिंग कर के पैसे कमाये (Freelancing kar ke paise kamaye)
- योगा क्लासेज से पैसे कमाये (Yoga Classes se paise kamaye)
- अपने टैलेंट से पैसे कमाये (Apne Talent se paise kamaye)
- Blogging कर के पैसे कमाये (Blogging kar ke paise kamaye)
- यूट्यूब से पैसे कमाये (YouTube se paise kamaye)
ट्यूशन पढ़ा कर पैसे कमाये (Tuition Classes se paise kamaye):
अगर आप पढ़ी लिखी है या वर्तमान में पढ़ाई कर रही है और आप घर बैठे पैसे कमाना चाहती है तो आपको लिए Tuition classes का आईडिया सबसे अच्छा है। इसमें आप बिना किसी investment के Tuition पढ़ाने की शुरुवात कर सकती है और महीने के हज़ारो रूपए की कमाई कर सकती है।
अभी के समय में बच्चे पढ़ने के लिए school या college के अलावा Tuition classes भी जाते है। Tuition क्लासेज पढ़ा कर आप कम समय में समाज में अच्छा नाम और पैसे कमा सकते है। Tuition classes को आप 2 अलग – अलग तरीको से लगा सकती है, Offline और Online क्लासेज। ऑफलाइन क्लासेज में आप अपने घर से बच्चों को Tuition पढ़ा सकती है। पर अगर आपके घर में जगह की कमी है तो आप Online पढ़ा कर भी बहुत पैसे कमा सकती है।
फ्रीलांसिंग कर पैसे कमाये (Freelancing kar paise kamaye):
वर्तमान समय में टाइपिंग और freelancing का काम चलन में है। बहुत से लड़कियों के पास लिखने की गज़ब की कला होती है। जिससे वह या तो अपना ब्लॉग / website पर लिख कर पैसे कमा सकती है या किसी न्यूज़ पेपर, मैगज़ीन, ब्लॉग या वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिख कर पैसे कमा सकती है। इस काम को करने के लिए किसी प्रकार की पूंजी या महंगे डिवाइस की जरूरत नही पड़ती। बस आपके पास computer और internet connection होना जरुरी है। अगर आपको यह तरीका अच्छा लगा और आप Freelancing के काम पाना चाहती है तो आप नीचे दी हुई वेबसाइट पर visit कर काम पा सकती है।
- Fiverr
- Freelancer
- Truelancer
Yoga सेंटर से पैसे कमाये (Yoga center se paise kamaye):
फिलहाल के समय में लोग अपनी सेहत को लेकर बहुत जागरूक है। इसलिए बहुत से लोग अपनी दैनिक दिनचर्या में बदलाव रहे है। लोग अपनी सेहत अच्छी रखने के लिए Gym और Yoga classes भी जाते है। ऐसे में अगर आपको Yoga और आसन आते है तो आप अपने घर में Yoga क्लासेज खोल सकती है, और पैसे कमा सकती है। अगर आपको योग नही भी आता है तो कोई बात नही आप Yoga सिख कर अपने घर में योगा classes चला सकती है। यह एक सदाबहार business है। इस बिज़नस में इन्वेस्टमेंट न के बराबर है और profit बहुत ज्यादा है। तो यह था तीसरा तरीका जिससे की लडकिया पैसे कमा सकती है। अब जानते है अगले तरीके के बारे में।
अपनी Skills से पैसे कमाये (Apni Skills se paise kamaye):
आपके अंदर बहुत सी छुपी प्रतिभाएं होती है। जिन्हें आप जान कर और उन प्रतिभाओं का उपयोग कर पैसे कमा सकती है। जैसे की आप खाना बना सकती है तो आप अपनी टिफ़िन सेंटर खोल सकती है, आप पढ़ाना जानती है, तो आप tuition क्लासेज खोल सकती है, आपको कुछ बनाना आता है तो आप घर से उस चीज़ की Manufacturing कर सकती है और market में सप्लाई कर सकती है, अगर आप Gardening करना जानती है तो आप पौधे बेच सकती है और आप ऐसे अनेको काम कर के घर से हज़ारो से लाखों रूपए कमा सकती है। इन सब कामो को करने के लिए आपको कोई स्पेशल नॉलेज या बहुत पैसो की कोई जरुरत नही है। इसमें इन्वेस्टमेंट न के बराबर लगेगी। ऐसे ही आप आपके अंदर के talent को पहचान कर पैसे कमा सकती है।
Blogging से पैसे कमाये (Blogging se paise kamaye):
अगर आप लिखने की कला जानती है या आपको लिखने का शौक है तो आप ब्लॉग (Website) लिख कर पैसा कमा सकती है। Blogging आसानी से घर बैठे पैसे कमाने के अनेक तरीको में से एक आसान तरीका है। Blogging से पैसा कमाना मुश्किल है और इसमें समय भी लगता है। पर अगर आप इसमें कड़ी मेहनत करेगी तो आप घर बैठे blogging से ही महीने के हज़ारो से लाखों रूपए तक कमा पाएंगे।
Blogging करके पैसा कमाने के लिए आपको अपना Blog (Website) लिखना होता है। जिसके लिए 3 कलाओं का होना जरुरी है।
- Knowledge in any Subject
- Writing Skill
- Patience
यूट्यूब से पैसे कमाये (YouTube se paise kamaye):
YouTube से पैसे कमाना एक अच्छा तरीका है जिससे लडकिया अच्छा नाम और पैसा दोनों कमा सकती है। आपको पता ही होगा की YouTube पर अकाउंट एवं चैनल फ्री में बनता है। आप आपके मोबाइल के माध्यम से यूट्यूब पर Account बना सकती है और वीडियो डाल कर हज़ारो से लाखों रूपए की कमाई कर सकती है। शुरुवाती समय में आपको मेहनत करनी पड़ेगी पर जब आपका चैनल Monetize हो जाता है तो आप आसानी से अपना काम बढ़ा सकती है। अगर आप यूट्यूब चैनल से पैसे कमाना चाहती है तो यह जान ले की YouTube की policy के अनुसार पिछले एक साल में आपके YouTube channel पर न्यूनतम 1000 subscriber और 4000 घंटे का watch time आना जरुरी है। इसके बाद ही आप YouTube से पैसे कमा सकती है।
यह है कुछ बेहतरीन तरीके है जिनसे कोई भी लड़की घर पर बैठ कर पैसे कमा सकते है। वैसे तो लड़किया अनेको अलग अलग business कर के पैसे कमा सकती है, पर वह सब एक पोस्ट में बताना संभव नहीं है। इसलिए अगर आप ऐसे और तरीको के बारे में जानना चाहती है तो नीचे comment करे और बने रहिये हमारे साथ अगली पोस्ट में।
ऐसी ही जानकारियो के लिए हमारे Telegram ग्रुप से जुड़े ।
Also Read:
- यदि आपके पास ये गुण (Skills) है, तो रोज कमा सकते हो, 5 से 10 हजार रुपए!
- Business Idea for 12th Pass : 12वी पास ऐसे कमा सकते है महीने के लाखो रूपए!
- Smartphone Se Paise Kaise Kamaye : स्मार्टफोन से पैसे कमाने के 9 बेहतरीन तरीके!
- Internet Se Paise Kamane Ke 4 Tarike : इंटरनेट से पैसे कमाने के 4 धांसू तरीके!
Tags:
Business Ideas for Girls, Business Ideas for Girls in hindi