HomeBusinessInternet Se Paise Kamane Ke 4 Tarike : इंटरनेट से पैसे कमाने...

Internet Se Paise Kamane Ke 4 Tarike : इंटरनेट से पैसे कमाने के 4 धांसू तरीके!

कोरोना वायरस बाद अब जो सबसे बड़ी चुनौती हमारे सामने खड़ी है वह है बेरोज़गारी। कोरोना के समय बहुत लोगो की नौकरी चली गयी एवं उनकी जमा पूंजी भी खत्म होने की कगार पर आ गयी। इसी कारन वर्तमान समय में अनेको युवाओं को नौकरी की जरुरत है। ऐसे में अनेको लोग Internet से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानना चाहते है। तो आज की इस पोस्ट में हम Internet se paise kamane ke tarike के बारे में बात करेंगे एवं आपको कुछ ऐसे धांसू तरीके बताएंगे जिनसे आप Internet से हज़ारो से लाखों रुपए कमा सकते है।

Internet se Paise Kamane ke tarike
Internet se Paise Kamane ke tarike

जैसा की सभी जानते है कि पैसे कमाना बिलकुल भी आसान नही होता। पर यदि आप नीचे बताये जाने वाले काम पूरी ईमानदारी से करेंगे तो कम समय में आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे। इन कामो को करने के लिए आपको ज्यादा पढ़ा लिखा होने की जरुरत नही है। अगर आप 10वीं या 12वीं पास भी है तो आप अपने घर Internet पर काम करके अच्छी Earnings कर सकते है। पर Internet से पैसे कमाने के पहले यह जान लेते है कि इसमें किस किस चीज़ की जरुरत पड़ेगी।

Internet से पैसे कमाने के लिये आपके पास होना चाहिए-

  • आपके पास Smartphone या Laptop / Computer होना चाहिए।
  • उसके बाद Internet Connection होना चाहिए।
  • एक Mobile नंबर एवं Bank का खाता होना चाहिए। जो Mobile नंबर से link हो।
  • एवं सरकारी मान्यता प्राप्त कोई पहचान पत्र।
  • बहुत सारा धैर्य (Patience)।

अब जानते है Internet se paise kamane ke tarike।

Internet से पैसे कमाने के तरीके (Internet Se Paise Kamane Ke Tarike):

नीचे बताये हुए तरीको से आप अपने Internet से हज़ारो से लाखों रूपए कमा सकते है-

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का तरीका (Blogging Se Paise Kamaye):

Internet से पैसे कमाने के बहुत से तरीको में से एक बेहतरीन तरीका Blogging भी है। शुरुवात में Blogging से पैसे कमाना मुश्किल तो है और इसमें समय भी लगता है। पर अगर इसमें आप अपना समय ईमानदारी के साथ देंगे और अच्छे से मेहनत करेंगे तो आप घर बैठे blogging से ही महीने के हज़ारो रूपए तक कमा पाएंगे।

Blogging करने के लिए हमें अपना Blog लिखना होता है। जिसके लिए 3 कलाओं का ज्ञान होना बहुत ही ज्यादा जरुरी है।

  • किसी क्षेत्र या विषय का ज्ञान – Knowledge in any Field or Subject
  • लिखने का कला – Writing Skill
  • धैर्य – Patience 

बताई गयी दोनों कलाओं के साथ आप एक Successful Blog बना सकते है और घर बैठे इंटरनेट से पैसे काम सकते है। Blogging करना बहुत आसान भी नही है और ज्यादा मुश्किल भी नही है। इसे आप Part Time भी कर सकते है।

Blogging से पैसे कमाने के प्रमुख तरीके:

Blogging से पैसे कमाने के मुख्य 3 तरीके है।

  • AdSense / या कोई अन्य Advertisement देने वाली वेबसाइट 
  • Sponsored Post
  • Affiliate Marketing

तो यह थे मुख्य 3 तरीके जिनसे आप ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमा सकते है। अब हम जानते है अगला तरीका जिससे आप इंटरनेट से पैसे कमा सकते है।

YouTube से पैसे कमाने का तरीका (YouTube Se Paise Kamane Ka Tarika):

आप पहले से ही YouTube से कमाने के बारे में जानते होंगे। फिर भी हम दोबारा से आपकी जानकारी के लिए बता देते है की YouTube विश्व की शीर्ष 5 Website में आता है। इसमें vlogging कर के पैसे कमा सकते है। जो भी यह नही जानते कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये वह जान ले की आप घर पर रहकर इंटरनेट से YouTube से बहुत पैसे कमा सकते है। YouTube में सफल होने के लिए आपके पास 2 चीज़ों का होना अति आवयश्क है-

  • किसी क्षेत्र या विषय का ज्ञान – Knowledge in any Field or Subject
  • किसी चीज़ को बताने की कला – Skill of Presentation
  • धैर्य – Patience 

YouTube से पैसे कमाने के प्रमुख तरीके:

YouTube से पैसे कमाने के प्रमुख 3 तरीके है।

  • AdSense
  • Sponsored Video
  • Affiliate Marketing

YouTube से पैसे कैसे मिलते है:

अगर आप यूट्यूब से पैसे कमाने चाहते है तो आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। आपको YouTube का Criteria पूरा करना होगा। जिसे पूरा करके ही आप YouTube Videos पर Ads लेकर पैसे कमा सकते है। इस Criteria के अनुसार आपके YouTube चैनल पर बीते 365 दिनों में 4000 घंटा Watch Time एवं 1000 Subscribers आने चाहिए। इसके बाद आपका YouTube चैनल Monetize हो जाएगा और फिर उसमे Google Adsense की तरफ से आपके द्वारा Upload किये गए Video पर Advertisements आने लगेंगे जिसका पैसा आपको मिलेगा। तो यह था दूसरा तरीका जिससे आप इंटरनेट की मदद से पैसे कमा सकते है।

ऐसी ही जानकारियो के लिए हमारे Whats App ग्रुप से जुड़े।

Whats App

AdMob से पैसे कमाने के तरीके (Admob Se Paise Kamaye):

Internet से पैसे कमाने के लिए Apps Development भी एक अच्छा तरीका है। भले ही इसमें मेहनत ज्यादा है पर अगर आप इसपर काम करेंगे तो आपको अच्छे पैसे भी कमा सकते है। इसमें आप अपना खुद का App बना कर उसपर Advertisement लेकर पैसे कमा सकते हो।Internet पर ऐसी बहुत साड़ी वेबसाइट और Tools मौजूद है जहा पर आप मोबाइल फ़ोन पर चलने वाला App बना सकते है, और उसे गूगल प्ले स्टोर या अन्य किसी App स्टोर पर पब्लिश कर पैसे कमा सकते है। अगर आपको App डेवेलोपमेंट बिलकुल भी नहीं आता तो आप इंटरनेट की मदद से वह भी सीख सकते है और अपना App बना सकते है।  

अब हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के नाम बता देते है जिनसे आप फ्री में अपना App बना सकते है। 

  • Appgeyser.com
  • Thunkable.com
  • Makeroid.com
  • Andromo.com

अब हम जानते है अगला तरीका जिससे आप इंटरनेट से पैसे कमा सकते है।

Social Media से पैसे कमाने के तरीके (Social Media se Paise kamane ka tarika):

अगर आप Internet से पैसे कमाने चाहते है तो आप Social Media के Applications के जरिये भी बहुत पैसे कमा सकते है। बहुत से लोगो को यह पता ही नही की Social Media से भी पैसे कमाए जा सकते है। ऐसे लोग Social Media का उपयोग बस अपने Entertainment के लिए करते है। लेकिन बहुत से लोग Social Media से बहुत पैसे भी कमाते है। अब हम आपको कुछ ऐसे सोशल मीडिया एप्लीकेशन के नाम बताते है जिनसे आप घर बैठे बिना पैसा खर्च करे आसानी से पैसा कमा सकते है।

  • Facebook
  • Instagram
  • Quora
  • Dailyhunt
  • Twitter  etc.

अगर आप इन Applications से पैसे कमाना चाहते है तो आपको थोड़ी Digital Marketing आनी चाहिए। फिर ही आप इन सोशल मीडिया Applications पर आसानी से काम कर के पैसे कमा सकते है। तो अब जानते Social Media से पैसे कमाने का अगला तरीका।

बहुत सी कंपनियां या Famous Personalities अपने Social Media Accounts को खुद मैनेज करने में बजाए किसी दूसरे इंसान या company को देते है। आप भी ऐसे व्यक्तियों या companies से संपर्क कर इनके सोशल मीडिया Accounts ले कर Manage कर सकते है, जिससे आपकी अच्छी कमाई हो सकती है।

Bonus Tip:

मोबाइल Apps से पैसे कमाए (Earn With Mobile Applications) 

इंटरनेट से घर पर बैठ कर पैसे कमाने के लिए आप कुछ Applications को Install कर कमाई कर सकते है। वर्तमान के समय में ज्यादातर लोगो के पास Smartphone है जिसमे इंटरनेट की सुविधा मौजूद है। जिससे आप पैसे कमा सकते है।  अब हम आपको कुछ ऐसे मोबाइल Applications के नाम बताते है जिन्हे चला कर आप Earning कर सकते है।

  • Mall91,
  • Dhani App,
  • Google Pay,
  • Phone Pe,
  • Bharat Pe आदि।

आप ऐसे अनेको Applications चला कर घर से पैसे कमा सकते है। इन मोबाइल Applications को चलाने के लिए आपको कोई महंगे मोबाइल की या किसी स्पेशल knowledge की जरुरत नहीं है। सिर्फ आपके मोबाइल में Internet होना चाहिए। इन Apps को आप Install  कर के एवं रेफेर कर के आसानी से अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते है।

तो यह है कुछ बेहतरीन तरीके है जिनसे की आप आसानी से अपने घर पर बैठ कर Internet से पैसे कमा सकते है। वैसे तो Internet से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है पर वह सब एक पोस्ट में बताना मुमकिन नहीं है। इसलिए अगर आप ऐसे और तरीको के बारे में जानना चाहते है तो हमारे साथ बने रहिये अगली पोस्ट में।

यदि आप इससे संबंधित और कुछ जानकारी चाहते हो तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं। हम आपके सभी प्रश्नों का जवाब जरूर देंगे।

तो दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

ऐसी ही जानकारियो के लिए हमारे Telegram ग्रुप से जुड़े ।

telegram-button.

Also Read:

Tags:

Internet Se Paise Kamane Ke Tarike, Internet Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments