HomeBusinessJio Se Paise Kamane Ke Tarike : जिओ से पैसे कमाने के...

Jio Se Paise Kamane Ke Tarike : जिओ से पैसे कमाने के 6 धांसू तरीके!

अभी के दौर में सभी को पैसे की जरुरत है। हर कोई अपनी रोज़ाना की कमाई के अलावा कुछ और पैसे कमाना चाहता है। ऐसे में लोग पैसे कमाने के नए नए तरीको के बारे में जानना चाहते है। तो आज हम आपको Jio se paise kamane ke tarike के बारे में बताते है। आप तो जानते ही होंगे जिओ टेलीकॉम इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान रखता है। तो आज की इस पोस्ट में हम Jio Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बात करेंगे एवं आपको 6 ऐसे ज़बरदस्त तरीके बताएंगे जिनसे आप Jio से हज़ारो से लाखों रुपए कमा सकते है।

Jio se Paise Kamane ke tarike
Jio se Paise Kamane ke tarike

वर्तमान में पैसा कमाना बिलकुल भी आसान नही है। पर यदि आप बताये जाने वाले तरीको को करेंगे तो कम समय में आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे। बताये जाने वाले तरीको को करने के लिए आपको ज्यादा सामान एवं ज्यादा पढ़ा लिखा होने की जरुरत नही है। अगर आप 10वीं पास भी है तो आप जिओ से अच्छी Earnings कर सकते है। तो अब जानते है Jio से पैसे कमाने के तरीको के बारे में। 

ऐसी ही जानकारियो के लिए हमारे Whats App ग्रुप से जुड़े।

Whats App

जिओ से पैसे कमाने के तरीके (Jio Se Paise Kamane Ke Tarike):

अगर आप जिओ से पैसे कमाने का सोच रहे है तो आप जान ले की जिओ से मुख्य रूप से आप इंटरनेट से पैसे कमा सकते है। इसके लिए या तो आप जिओ सिम लेकर इंटरनेट चला सकते है या Jio का Wifi लगवा सकते है। नीचे बताये हुए तरीको से आप Jio से हज़ारो से लाखों रूपए कमा सकते है-

  1. Jio फ़ोन से पैसे कमाए (Jio Phone Se Paise Kamaye)
  2. YouTube से पैसे कमाए (YouTube Se Paise Kamaye)
  3. Investment करके पैसे कमाए (Earn with Investments)
  4. Social Media से पैसे कमाए (Social Media se Paise Kamaye)
  5. मोबाइल Apps से पैसे कमाए (Earn With Mobile Applications)
  6. Jio Pos Lite से पैसे कमाए (Jio Pos Lite se paise kamaye)

Jio फ़ोन से पैसे कमाए (Jio Phone Se Paise Kamaye):

Jio फ़ोन से पैसा कमाना बिलकुल भी आसान नही है। जियो फ़ोन एक keypad mobile फ़ोन है, जिसे बटनों से चलाना पढता है। बटनों से type करने और काम करने में आपको दिक्कत भी आ सकती है। यूकि इसमें Internet की सुविधा मौजूद है, इसलिए आप इससे पैसा भी कमा सकते है। वैसे तो जिओ फ़ोन से पैसे कमाने के अनेको तरीके है पर हम यहाँ आपको कुछ मुख्य तरीके बताते है जिनसे आप जिओ फ़ोन से पैसे कमा सकते है। आप चाहे तो jio फ़ोन में Paytm से, Affiliate Marketing से, Shortener Website से एवं Investment से करके जिओ फ़ोन से पैसे कमा सकते है।

Jio Phone से Paise कमाने के बारे में और जाने : यहाँ Click करे

 

YouTube से पैसे कमाए (YouTube Se Paise Kamaye):

जिओ के इंटरनेट के जरिये आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है। हम पहले ही कई बार आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में आपको बता चुके है। यूट्यूब वर्ल्ड की शीर्ष 5 Website में आता है। इसमें आप vlogging (video blogging) कर के पैसे कमा सकते है। जो भी यह नही जानते कि यूट्यूब से पैसे कमा सकते है की नहीं, वह जान ले की आप घर पर रहकर YouTube से पैसे कमा सकते है। YouTube से पैसे कमाने के लिए आपके पास 3 कलाओ का होना आवयश्क है-

  • Knowledge of any Subject 
  • Skill of Presentation
  • Patience

तो आप इन कलाओ के जरिये यूट्यूब से पैसे कमा सकते है। भले ही शुरुवात में इसमें आपको काफी मेहनत और इंतज़ार करना पड़े पर जब आपका चैनल Monetize हो जायेगा तो आप आसानी से महीने के हज़ारो से लाखो रूपए कमा सकते है।

Investment करके पैसे कमाए (Earn with Investments):

आप Jio के इंटरनेट की मदद से इन्वेस्टमेंट कर के पैसे कमा सकते है। आप ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से अलग-अलग वेबसाइट पर Investment कर के पैसे कमा सकते है। जैसे की हमने आपको पहले ही बताया है कि आप Paytm या Phone Pe के जरिये Mobile से गोल्ड में Investment कर के कैसे पैसे कमा सकते है। ठीक वैसे ही आप online अलग अलग Website पर पैसे Invest कर के पैसे कमा सकते है। आप इन्वेस्टमेंट करने के लिए Demat Account खोल कर पैसे इन्वेस्ट कर सकते है, और लाभ कमा सकते है।

Social Media से पैसे कमाए (Social Media se Paise Kamaye):

अगर आप Jio से पैसे कमाना चाहते है तो आप जिओ के इंटरनेट से Social Media के अनेको Applications के जरिये भी पैसे कमा सकते है। अनेको लोगो को पता ही नही की सोशल मीडिया से भी पैसे कमाए जा सकते है। अब हम आपको कुछ ऐसे Social Media ऍप्लिकेशन्स के नाम बताते है जिनसे आप बिना पैसा खर्च करे Online रहकर आसानी से पैसा कमा सकते है।

  • Facebook
  • Quora
  • Instagram
  • Dailyhunt
  • Twitter  etc.

अगर आप बताये गए सोशल मीडिया Applications से पैसा कमाना चाहते है तो आपको थोड़ी डिजिटल मार्केटिंग भी आनी चाहिए। फिर ही आप इन Applications से बम्पर कमाई कर पाएंगे। तो अब जानते सोशल मीडिया से पैसे कमाने का अगला तरीका।

बहुत से फेमस Personalities एवं बड़ी companies अपने Social Media Accounts को खुद से Manage करने में बजाए किसी दूसरे इंसान या company को देते है। आप भी ऐसे लोगो से contact कर इनके सोशल मीडिया एकाउंट्स ले कर Manage कर सकते है, जिससे आपकी अच्छी कमाई हो सकती है।

मोबाइल Apps से पैसे कमाए (Earn With Mobile Applications):

Jio के इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए आप कुछ मोबाइल Applications को Install कर कमाई कर सकते है। अभी के समय में बहुत लोगो के पास Smartphone है जिसमे इंटरनेट की सुविधा मौजूद है। जिससे आप कमाई कर सकते है। अब हम आपको कुछ ऐसे ऍप्लिकेशन्स के नाम बताते है जिन्हे चला कर आप पैसे कमा सकते है।

  • Mall91,
  • Dhani App,
  • Google Pay,
  • Phone Pe,
  • Jio Chat, 
  • Bharat Pe आदि।

आप ऐसे Applications चला कर पैसे कमा सकते है। इन Applications को चलाने के लिए आपके पास कोई महंगे Mobile की या किसी Special knowledge की जरुरत नहीं है। सिर्फ आपके Mobile में Internet होना चाहिए। इन Apps को आप Install  कर के एवं Refer कर के ऑनलाइन रहकर अपने Mobile से पैसे कमा सकते है।


Jio Pos Lite से पैसे कमाए (Jio Pos Lite se paise kamaye):

Jio Pos Lite Application प्लेस्टोर पर उपलब्ध एक एंड्राइड App है, जिसे Reliance जिओ द्वारा प्ले स्टोर पर लांच किया गया है। इससे हम किसी भी Jio नंबर पर Recharge करके पैसे कमा सकते है। बहुत से लोग अपने Jio Number का या तो online किसी App से रिचार्ज करते है या रिटेलर से recharge करवाते है। जिसमे user का कोई भी फायदा नहीं होता है। इसी कारण Reliance Jio ने अपने Jio Pos Lite App को launch किया। इसमें आप बिना किसी एजेंट के ज्वाइन करके किसी भी Jio number को रिचार्ज करके commission कमा सकते है।

तो यह है कुछ बेहतरीन तरीके है जिनसे आप अपने घर पर बैठ कर जिओ से पैसे कमा सकते है। वैसे तो जिओ से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है पर वह सब एक पोस्ट में बताना संभव नहीं है। इसलिए अगर आप ऐसे और तरीको के बारे में जानना चाहते है तो हमारे साथ बने रहिये अगली पोस्ट में।

यदि आप इससे संबंधित और कुछ जानकारी चाहते हो तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं। हम आपके सभी प्रश्नों का जवाब जरूर देंगे।

तो दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

ऐसी ही जानकारियो के लिए हमारे Telegram ग्रुप से जुड़े ।

telegram-button.

Also Read:

Tags:

Jio Se Paise Kamane Ke Tarike, Jio se Paise kaise kamaye in hindi

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments