SBI Pension Seva : इस योजना के द्वारा सभी भारतीय स्टेट bank के द्वारा Investment करने वाले लोगो को लाभ दिया जा रहा है। Bank के द्वारा सभी लोगो को अच्छी सुविधा देने के लिए यह yojana शुरू की है। State bank के Customers के लिए सरकार ने Web portal एवं प्रमुख Website शुरू की है। जिस के द्वारा Pension धारको को सीधा लाभ दिया जा सकेगा। आपको बता दे State bank में लगभग 54 लाख Pension भोगी है। उन्हें सभी चीजों की Information इस पोर्टल के द्वारा प्राप्त कर सकते है।

SBI Pension Seva के बारे में
स्टेट बैंक पेंशन सेवा Pension Seva के द्वारा सभी को बेहतर सुविधा प्रदान की जा रही है। जिस के द्वारा उन्हें Information भी प्रदान की जा सकेगी। यह Web portal के द्वारा उन्हें modern तरिके से भी चीजे दी जा रही है। इस योजना के द्वारा उन्हें सहायता धनराशि भी प्रदान की जा सकेगी। उन्हें इस के द्वारा Pension राशि भी प्रदान की जा रही है। यदि आप को Pension scheme का लाभ लेना है। तो आप application भी इस Portal के माध्यम से कर सकते है। महिलाओ को आय के साधन भी इस के द्वारा बड़े पैमाने पर मिले है !
ऐसी ही जानकारियो के लिए हमारे Whats App ग्रुप से जुड़े
SBI Pension Seva में कैसे करे रजिस्ट्रेशन
इस योजना में आपको registration करना है। तो आप Finance अनुगमन कर के भी लाभ ले सकते है। उन्हें सहायता के रूप में आधुनिक गतिबविधिया भी दी जा रही है। आपको Web portal की जानकारी देनी होगी। जिस के बाद में ही आपको Economic क्रियाकलाप प्रदान किये जायेंगे।
- application के लिए आप Web portal में जा सकते है। वहा आपको Date of birth डालनी होगी।
- आपको जिस Branch का Account है, उस Branch का Code डालना है।
- इसके बाद आपको Finance राशि प्रदान की जा सकेगी। आपको registration के opation भी दिए जा सकेंगे। आप इसके application के लिए निचे दिए Capture को भी डाल दे।
- इस के बाद में Registered मेल id भी दर्ज करे। आप ने उस id को भरना होगा, जिसका प्रयोग आप के द्वारा Bank में किया गया है।
- बाद में आपसे Account Number माँगा जायेगा। आप उसको भी Enter कर ले। जिस के बाद में आपको सहायता राशि मिलती है।
- आपको Password का ऑप्सन भी देखने को मिलता है। जिसको भी भर दे एवं Password की पुस्टि भी कर दे।
SBI Pension योजना के लाभ
- इस के द्वारा आपको सहायता धनराशि Bank के द्वारा आपके Account में प्रदान की जा रही है। यदि आपको Pension scheme में कोइ भी समस्या आती है। तो उसका निराकरण Online हो जायेगा।
- आपको Alert के message बैंक के द्वारा प्रदान कराये जा सकेंगे। आप इस के द्वारा आधुनिक तरिके से भी सहायता धनराशि ले सकेंगे।
- आप Online माध्यम से अपनी Pension scheme की मॉनिटरिंग कर सकते है। आप घर बैठे इसका लाभ ले सकते है।
- आपको इस के द्वारा Netbanking एवं अन्य कई प्रकार की सुविधा प्रदान की जा रही है। आपको Digital प्रारूप भी मिलता है।
Pension Portal पर मिलने वाली सुविधाए
- आदान प्रदान डिटेल्स
- पेंशन प्रोफ़ाइल
- जीवन प्रमाण पत्र जानकारी
- खाते की जानकारी
- पॉलिसी की स्थिति
- पेंशन फार्म
तो दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
ऐसी ही जानकारियो के लिए हमारे Telegram ग्रुप से जुड़े ।
Also Read: –
- फलो का व्यवसाय खोल कर कम पैसों में कमाए! अच्छा मुनाफा
- Business Idea : Play store चलाते हो, तो यह सीख लो लाखों कमाओगे! वह भी घर बैठे
- Business Idea : Google Business से अपने Business (बिजनेस) को लाओ ऑनलाइन और कमाओ खूब सारा पैसा।
- यदि आपके पास ये गुण (Skills) है, तो रोज कमा सकते हो, 5 से 10 हजार रुपए!
Sir, I am facing a problem after register the pension seva portal that my ID has been locked but no any option is traceable how to reopen my id plz help in this matter if possible