HomeBusinessGreat Business Idea – फ्री में अपना Amazon के साथ Offline store...

Great Business Idea – फ्री में अपना Amazon के साथ Offline store खोलें और कमाए हजारों रुपए प्रतिदिन ! Amazon Influencer Program

Amazon Store Business Idea – आज के समय में हर व्यक्ति ज्यादा रुपए कमाना चाहता है और जब बात आये घर बैठे पैसे कमाने की तो बात ही कुछ अलग है। और ऊपर से जब बात हो Amazon के साथ मिलकर कुछ work करने की तो वह work आपको जरूर ही करना चाहिए, क्यूंकि Amazon अपने ग्राहक, दुकानदार, Affiliate पार्टनर्स, डिलीवरी पार्टनर्स को ज्यादा महत्व देता है। 

Amazon Store Business Idea
Amazon Store Business Idea

इसी लिए हम आपको अमेज़न के Influencer प्रोग्राम के बारे में बतायेगे। यदि आप सोशल मीडिया platform जेसे फेसबुक, YouTube, इंस्टाग्राम, twitter, चलाते है तो आप amazon की वेबसाइट पर खुदका page बना पाएंगे, जो की बिलकुल free of cost होगा और वहाँ आप अपने मर्ज़ी के मुताबिक कोई भी वस्तु बेच पाएंगे। तो आईये देखते है की Amazon influencer program काम कैसे करता है।

ऐसी ही जानकारियो के लिए हमारे Whats App ग्रुप से जुड़े।

Whats App

Amazon Influencer Program क्या है?

  • शायद आपको पता ही होगा की Amazon में अनेक तरह के प्रोग्राम है जिसके द्वारा आप पैसे कमा सकते है। उन्ही में से एक  प्रोग्राम है Affiliate प्रोग्राम।
  • Affiliate का आशय यह है कि यदि कोई भी व्यक्ति आपकी बनाई हुई Link या आपके द्वारा रेफेर किये हुए प्रोडक्ट के द्वारा Amazon से कोई सामान खरीदता है तो हर प्रोडक्ट के लिए आपको 10% तक का commission मिलता है। लेकिन इसके लिए आपकी कोई Website होना अनिवार्य है जहाँ आप अपने प्रोडक्ट्स add करेंगे। 
  • परन्तु कई ऐसे लोग होते है जिनको Website बगेरा बनाना नहीं आती इसीलिए Amazon ने अपना Influencer program चालू किया है जहाँ आपको Website की जरूरत नहीं  होती। 
  • यहाँ आपको Amazon खुद अपनी वेबसाइट amazon.in  पर एक page बना कर देता है जो की आपके Registered नाम से होता है।  मान लीजिये की आपने “Cyber Planet” के नाम से Registered किया तो आपके पेज का URL (amazon.in/shop/cyberplanet) होगा।
  • आप अपने इस page में जितने चाहे उतने Product ऐड कर सकते है।  फिर यहाँ से कोई भी User सामान खरीदेगा तो उसका आपको commission मिलेगा।  इसलिए Amazon Influencer प्रोग्राम Join करने के लिए वेबसाइट का होना जरुरी नहीं है।  

अमेज़ॅन Influencer प्रोग्राम Join करने के लिए क्या करे:




ये सच है की आज के Time में घर से बैठ कर ढेर सारे रुपए कमाए जा सकते हैं परन्तु उसके लिए भी आप मैं कुछ न कुछ तो Talent होना ही चाहिए।

जैसा की आपको इसके Name से पता लग रहा है की यह प्रोग्राम एक Influencer के लिए है। Influencer मतलब आपकी social media पर किसी तरह की उपस्तिथि होनी चाहिए और आपके पास कुछ followers होने चाहिए जो की आपको रेगुलर Follow करते हों। 

इसीलिए आपके पास निम्नलिखित कोई एक Social media platform होना चाहिए –

  • Youtube
  • Twitter
  • Facebook
  • Instagram

अमेज़ॅन इन्फ्लुएंसर प्रोग्राम में कैसे Registration करे?

  • सबसे पहले तो आपके पास ऊपर बताये गए Social media platform में से कोई एक प्लेटफार्म पर Account होना चाहिए।
  • Amazon के अनुसार यदि आप youtube और twitter के अकाउंट के जरिये Verification process करेंगे तो आपको तुरंत Approval मिल जाएगा।
  • यदि आप facebook और instagram के जरिये Approval लेंगे तो उसमे 5 दिन तक का Time लग सकता है।
  • फिर आपसे और जरूरी Information मांगी जायेगी जैसे Name, Bank account number।
  • फिर इस तरह आपकी registration प्रोसेस पूरी हो जायेगी।

अमेज़ॅन इन्फ्लुएंसर प्रोग्राम के लाभ:

  • यदि आपको अपने followers को कई तरह के Products लेने के लिए सलाह देनी हैं तो आपको उन्हें हर Product के लिए अलग-अलग Link देने की जरूरत नहीं होगी, आप उन्हें सिर्फ अपने page का URL शेयर करेंगे और वह आपके द्वारा बनाये गए Store पर चले जाएंगे। जहाँ से वह जो कुछ भी ख़रीदेंगे उसका commission आपको मिलेगा। 
  • अगर आपके पास बाहर के देश के follower है तो उनके लिए भी आप page बना पाएंगे। इसके लिए आपको दूसरे देश के Influencer अकाउंट में अपना पंजीयन करना होगा। 
  • यदि आप अपने लिए एक पैसिव Income स्त्रोत उत्पन्न करना चाहते है। तो ये idea बहुत ही काम का है। आपको बस अपने Followers को अच्छे तरीके से Product के बारे में जानकारी देनी है, जो भी प्रोडक्ट आप बिकवाना चाहते है।

तो दोस्तों, कितना अच्छा idea है पैसा कमाने का Amazon के साथ। 

ऐसी ही जानकारियो के लिए हमारे Telegram ग्रुप से जुड़े ।

telegram-button.

Also Read:

Tags:

Amazon Store Business Idea, Amazon Store Business Idea in hindi

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments