Mobile Tower Business : वर्तमान Time में हर आदमी अपना पेट पालने के लिए कुछ ना कुछ Work अवश्य कर रहा हैं, लेकिन उनमे से कुछ लोग Private या कोई छोटी मोटी नौकरी करते है। ऐसे लोग अपने Dreams पूरे नहीं कर पाते हैं, क्योकि इनकी कमाई स्थाई नहीं होती हैं।

यही वजह है कि हर आदमी business करने का सोचता हैं, लेकिन Economic तंगी के कारण नहीं कर पाता, तो ऐसे लोगों के लिए आज हम एक ऐसे Business plan को लेकर आए हैं, जिससे वो लाखों की कमाई कर सकते हैं। जी हां, वो मोबाइल टावर का व्यापार हैं और आप इस व्यापार को शुरू कर लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं । आज हम इस Article के जरिए जानेंगे की Mobile tower कैसे लगवाएं एवं Mobile tower से कैसे कमाए।
Mobile tower कैसे लगवाएं ?
India में कई ऐसी company मौजूद जैसे :- Idea, jio, Airtel इत्यादि ये सभी Companies जो मोबाइल टावर लगाने वाली company हैं, उन्हें order देती हैं । यदि आप भी tower लगवाने का सोच रहें हैं, तो आपको सबसे पहले उन company से contact करके बातचीत करनी होगी । हालांकि, कई ऐसी भी company हैं जो Mobile tower को लगाने के नाम पर Fraud करती हैं, तो आप ऐसे company से हमेशा सतर्क रहें ।
ऐसी ही जानकारियो के लिए हमारे Whats App ग्रुप से जुड़े।
हालांकि, हम इस Article के माध्यम से आपको company के सही चुनाव करने में मदद करेंगे, ऐसी company का नाम बताएंगे जो 100 Percent सही है । इंडिया में बहुत ऐसी company हैं जो Mobile tower लगवाने का Work करती हैं, लेकिन हम आपको कुछ प्रमुख company के Name बताएंगे जिसके माध्यम से आप tower लगवा सकते हैं। तो वह नाम कुछ इस प्रकार है – Indus tower, भारती इंफ्राटेल, एटीसी टावर, GTL Infrastructure
कैसे लगवाएं अपने जमीन पर Mobile tower ?
आप ऊपर बताए गए सभी companies से बात करके अपने जमीन पर Mobile tower लगवा सकते हैं, हालांकि आप इन कंपनियों के Official website पर जाकर दिए गए Help line number पर Call करके बात कर सकते हैं या फिर आप Online के माध्यम से आवदेन कर सकते हैं । इसके बाद company आप से खुद संपर्क करेगी । जब जांच के दौरान आपके द्वारा दिए गए Document सही पाए गए, तो आपके यहां कंपनी Mobile tower लगवा देगी ।
Mobile tower लगवाने के कुछ जरूरी नियम:
अगर आप खुद के घर के छत पर Mobile tower लगवाने का सोच रहें हैं तो इसके लिए आपके छत की साइज 500 Square feet होनी चाहिए । अगर आप जमीन में Mobile tower लगाना चाहते हैं तो वो जगह कम से कम 2000 Square feet की होनी चाहिए । इसके बाद आपके पास No objection certificate का भी होना आवश्यक हैं।
कौन – कौन से Certificate आवश्यक हैं ?
- Structural safety certificate
- No Objection Certificate for Land Honor and Building Honor
- Bond Paper and Agreement
Mobile tower लगाने से कितना लाभ हो सकता हैं:
अगर Mobile tower से होने वाले कमाई की बात करे तो ये आपके Location पर डिपेंड करता हैं। अगर अनुमान लगाया जाए तो आप 60 हजार से लेकर 1 लाख रुपए Month तक का मुनाफा कमा सकते हैं।
ऐसी ही जानकारियो के लिए हमारे Telegram ग्रुप से जुड़े।
Also Read:
- यदि आपके पास ये गुण (Skills) है, तो रोज कमा सकते हो, 5 से 10 हजार रुपए!
- Smartphone Se Paise Kaise Kamaye : स्मार्टफोन से पैसे कमाने के 9 बेहतरीन तरीके!
- Internet Se Paise Kamane Ke 4 Tarike : इंटरनेट से पैसे कमाने के 4 धांसू तरीके!
- अगर सोशल मीडिया चलाते हो, तो उससे रुपए कमाना भी सीखो! Social Media Business Ideas!
Tags:
Mobile Tower Business, Mobile Tower Business in hindi