State Bank Of India – भारत का सबसे विश्वसनीय बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आपको घर पर बैठे online सेविंग्स अकाउंट खोलने की सुविधा दे रहा है। तो जानते है आप कैसे घर बैठे SBI में ऑनलाइन अपना सेविंग्स अकाउंट खोल सकते है।

Process of Opening savings account in SBI online:
कोरोना काल में एवं कोरोना के बाद भी लोग अपने घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। लोग अपना ज्यादा से ज्यादा काम अपने घर से करने के पक्ष में है। ऐसे में अगर आप बैंक में savings account खुलवाना चाहते हैं, तो आपको बैंक की शाखा में जाने एवं लंबी लाइन में लगने की कोई जरूरत नहीं है। भारतीय स्टेट बैंक लोगों को घर पर रहकर savings account खोलने की सुविधा मुहैया करवा रही है।
आप घर पर रहकर ऑनलाइन sbi का इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट को आसानी से खोल सकते हैं। यह Aadhar बेस्ड इंस्टैंट डिजिटल savings account होगा। जिसे ग्राहक बैंक के लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म YONO के जरिए खोल सकता है।
जरुरी दस्तावेज:
यह खाता पूरी तरह पेपरलैस होता है। इसे आप पैन कार्ड और Aadhar Number के साथ इंस्टैंट डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खोल सकते है। SBI insta saving bank account धारकों को अन्य बैंकों की तरह 24×7 बैंकिंग सुविधा मिलती है। SBI इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट के खाताधारकों को RuPay ATM कम डेबिट कार्ड भी जारी होता है।
कैसे खोलें अकाउंट:
जानिए SBI में ऑनलाइन खता खुलवाने की प्रक्रिया।
- SBI insta saving bank account खोलने के लिए आपको SBI द्वारा निर्मित YONO app डाउनलोड करना होगा। इस App को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
- App डाउनलोड करने के बाद आपको अपनी जरुरी जानकारियो के साथ पैन और आधार की जानकारी भी भरना है।
- SBI इंस्टा सेविंग खाता धारकों के लिए nomination की सुविधा उपलब्ध है जो SMS alert और SBI Quick missed call service के साथ किया जा सकता है।
- Account खोलने की प्रक्रिया के पूरे होने पर account holder का खाता तुरंत चालू हो जाएगा और वह transaction शुरू कर सकता है।
- खाता खुलने के बाद ग्राहक को KYC करवाना होता है। जिसे ग्राहक एक साल के अंदर sbi की करीबी बैंक शाखा में करवा सकता है।
[table id=1 /]
यह भी पढ़े:
- YouTube नहीं चल रहा तो क्या करे!
- जानिए ऑनलाइन पैसे कमाने के धांसू तरीके, कमाना चालू करे कुछ ही घंटो में!