आज के समय में सभी को पैसे की जरुरत है। लोगों में पैसे कमाने की दौड़ सी लगी हुई हैं। ऐसे में अगर आप भी नौकरी के अलावा कुछ और काम कर के ढेर सारा पैसा कमाना चाहते है तो आप कोई दूसरी नौकरी कर सकते है या अपना खुद का business शुरू कर सकते है। दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में कई ऐसे व्यवसाय बताएंगे जिन्हें आप मात्र 5000 रूपए से शुरू कर सकते है और कुछ समय बाद आप उनसे लाखो कमा सकते है। इन business को आप Online और Offline दोनों माध्यम से शुरू कर सकते है।

High Profit Business Ideas:
तो दोस्तों जानते है कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा return देने वाले business के बारे में।
ट्यूशन क्लासेज से पैसे कमाये:
अगर आप पढ़े लिखे है और आप घर बैठे पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है तो आपको लिए Tuition classes से बेहतर कोई और आईडिया है ही नही। इसमें आप बिना किसी बड़ी इन्वेस्टमेंट के Tuition पढ़ना शुरू कर सकते है और महीने के हज़ारो से लाखों रूपए कमा सकते है। शुरुवात में आपको टेबल कुर्सी या Mat की जरुरत पड़ सकती है, जिसके लिए आपको खर्चा करना पड़ेगा।
टिफ़िन सर्विसेज से पैसे कमाये:
बहुत से लोग पढ़ने एवं नौकरी ढूंढने के लिए अपना शहर या गाँव छोड़ कर दूसरे शहरों में जाते है। दूसरे शहरों में घर का बना हुआ खाना मिल पाना मुश्किल होता है। इसलिए टिफ़िन सेंटर के चलन में तेज़ी आई है। आप चाहे तो अपने खुद के घर से टिफ़िन सेंटर का व्यवसाय शुरू कर सकते है एवं पैसे कमा सकते है। इस काम को शुरू करने के लिए कोई इन्वेस्टमेंट की जरुरत नही है। इसे आप आसानी से घर पर रहकर शुरू कर सकते है।
Investment करके पैसे कमाये:
क्या आप जानते है आप घर बैठकर online अपने Phone से पैसे Invest करके भी पैसे कमा सकते है। आप अपने फ़ोन से अलग-अलग वेबसाइट पर Investment कर के पैसे कमा सकते है। जैसे की हमने आपको पहले ही बताया है कि आप Paytm या Phone Pe के जरिये गोल्ड में इन्वेस्टमेंट कर के कैसे पैसे कमा सकते है। ठीक वैसे ही आप इंटरनेट के माध्यम से अलग – अलग सरकारी मान्यता प्राप्त वेबसाइट पर पैसे इन्वेस्ट कर के पैसे कमा सकते है। आप आपका Demat अकाउंट भी फ्री में खोल कर पैसे इन्वेस्ट कर सकते है, और मुनाफा कमा सकते है।
अपनी talent से आसानी से पैसे कमाये:
यहाँ पर टैलेंट का मतलब आपके अंदर की प्रतिभा से है। आपके अंदर अनेको प्रतिभाएं होती है। जिसे आप जान कर और उसे पहचान कर, उसका उपयोग करके अच्छे पैसे कमा सकते है। जैसे की अगर आप अच्छा पढ़ा सकते है, तो आप दुसरो को पढ़ा कर पैसे कमा सकते है।
अगर आप लेखक है तो आप किसी न्यूज़ या वेबसाइट के लिए घर बैठे Article लिख कर पैसे कमा सकते है, आप कुछ बनाना आता है तो आप घर से उस चीज़ का Manufacturing कर के घर बैठे पैसे कमा सकते है, अगर आप Gardening करना जानते है तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन पौधे बेच कर पैसे कमा सकते है। और अगर आपके पास Internet based Skills है, जैसे की SEO, Coding, Web Designing, Logo Desgining, Link Building आदि तो आप इन Skills से घर बैठे हज़ारो से लाखों रूपए आसानी से कमा सकते है। यह सब काम आप घर बैठे आसानी से कर सकते है।
तो दोस्तों यह थे कुछ शानदार तरीके जिनसे कोई भी व्यक्ति घर पर रहकर पैसे कमा सकता है। वैसे तो आप ढेरो अलग अलग business कर के पैसे कमा सकते है, पर वह सब एक पोस्ट में बताना संभव नहीं है। इसलिए अगर आप ऐसे और तरीको के बारे में जानना चाहते है तो नीचे comment करे और नोटिफिकेशन on कर ले और बने रहे हमारे साथ अगली पोस्ट में।
Join Our YouTube Channel | Click Here |
Connect With us on Telegram | Click Here |
Connect With us on Instagram | Click Here |
यह भी पढ़े:
- YouTube नहीं चल रहा तो क्या करे!
- जानिए ऑनलाइन पैसे कमाने के धांसू तरीके, कमाना चालू करे कुछ ही घंटो में!
Tags: – Start Business in 5000 Rupees