Useful Information

Vridha Pension Kaise Check Kare – वृद्धा पेंशन ऐसे चेक करे, जानिए पूरी प्रक्रिया !

Vridha Pension Kaise Check Kare – दोस्तों अगर आप के घर में कोई वृद्ध है और वह या आप पेंशन चेक करने के लिए बैंक जाता है और लंबी – लंबी लाइन में लग कर थक चुके है, तो आपके लिए यह पोस्ट काफी फायदेमंद होगी। इस पोस्ट में हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप घर बैठे यह चेक कर सकते है कि आपके खाते में पेंशन के पैसे आये है या नही। बताये जाने वाले तरीके से आप आसानी से बिना कही जाए घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से वृद्धा पेंशन चेक कर सकते है।

Vridha Pension Kaise Check Kare

दोस्तों मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान आदि राज्यो की सरकार अपने राज्य के वृद्ध जनो को जीवन यापन करने के लिए पेंशन प्रदान करते है। ताकि उन्हें वृद्धावस्था में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।



वृद्धा पेंशन की राशि हर राज्य में अलग अलग है। जैसे उत्तर प्रदेश में वृद्ध जनों को हर महीने 500 रूपए मिलते है जो सीधे उनके बैंक खाते में डाल दिए जाते है। तो दोस्तों आज हम इस लेख में आपको यह बताएंगे कि आप घर बैठे vridha pension kaise check kare।

[table id=3 /]



नोट : – दोस्तों आगे की जानकारी जानने से पहले यह जान ले की आप भारत के जिस भी राज्य में रहते है उन सभी राज्यो की वृद्धा पेंशन की सूचि देखना लगभग एक जैसा ही है, बस फर्क इतना ही होता है की पेंशन की लिस्ट चेक करने की वेबसाइट हर राज्य की अलग होती है। अगर आप भी वृद्धा पेंशन चेक करना चाहते है तो आप आपके राज्य की आधिकारिक पेंशन वेबसाइट पर जाना है और उसमे वृद्धावस्था पेंशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है और मांगी हुई जानकारी भरना होगा जिसके बाद आपको पेंशन की जानकारी मिल जाएगी।

दोस्तों हम यहाँ आपको उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन चेक करने के प्रक्रिया बतायेगे आप ठीक इन्ही स्टेप्स को फॉलो कर के आपके राज्य की पेंशन वेबसाइट से आपकी पेंशन चेक कर सकते है।

उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन चेक करने के स्टेप्स:


  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की पेंशन योजना की वेबसाइट ‘http://sspy-up.gov.in/’ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर आपको अनेक ऑप्शन दिखेंगे, वहा से आपको वृद्धा वस्था पेंशन योजना का विकल्प भी दिखेगा। जिसे आप क्लिक कर दे।
  • क्लिक करने के बाद आपको निचे की तरफ पेंशनर सूची नाम का बॉक्स दिखाई देगा, उसमे आपको जिस भी वर्ष की पेंशन चेक करना है वह क्लिक कर दे।
  • अगर आपको 2021 की पेंशन चेक करना है तो ‘पेंशनर सूचि (2021-2022)’ पर click करना होगा।
  • इसके बाद आपकी सामने एक लिस्ट खुल जाएगी जिसमे आपको अपने जनपद का चयन करना है।
  • जनपद का चयन करने के बाद आपको विकास खंड एवं नगर निकायवार में दिए गए विकल्पों में से अपने वार्ड या ग्राम पंचायत का चयन करना होगा।
  • फिर आपके सामने एक सूचि दिखेगी जिसमे आपको अपने गाँव या शहर का चुनाव करना है।
  • अत आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी जिसमे योजना से लाभान्वित लोगो के नाम होंगे। इसमें आप आपका नाम सर्च कर ले।
  • जैसे ही आपको आपका नाम मिले आप उस पर क्लिक कर दे और देख ले की आपके बैंक खाते में कितने रूपये की राशी ट्रांसफर की गयी है।
  • तो दोस्तों कुछ इस तरह आप घर बैठे अपने मोबाइल से अपनी Pension चेक कर सकते हैं।

तो दोस्तों कुछ इस तरह आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से आसानी से अपनी Pension चेक कर सकते हैं।

Also Read:



Tags:- vridha Pension Kaise Check Kare, Online vriddha Pension Kaise Check Kare

Cyber Planet

World of information

Recent Posts

WDC Quantify App: Real or Fake | Complete Review

In today’s post, we will discuss about an online earning app named WDC Quantify App,… Read More

1 month ago

Why Indians should look at Parimatch

Find out what benefits await you on the Parimatch platform. Register your personal account, fund… Read More

2 months ago

Work From Anywhere: Finding Freelance SAP ABAP Jobs Online

In the world of modern digital technology, the concept of working full-time in an office… Read More

2 months ago

Oculoflora Samsara Real or Fake | Video Check

In today’s post, we are going to check a viral video. Recently we got a… Read More

2 months ago

EarnByVideo (EarnByVideo.com) Site Real or Fake | Website Review

EarnByVideo (EarnByVideo.com) Site Review – In today’s post, we will see about an earning site… Read More

2 months ago

Tik Tube App Real or Fake | Complete Review

Tik Tube App Review : Hello friends and welcome to Cyber Planet. In today’s post,… Read More

2 months ago