Saturday, April 27, 2024
NewsPensionUseful Information

Pension Kaise Check Kare – वृद्धा पेंशन कैसे चेक करे, जानिए सिर्फ यहाँ !

Pension Kaise Check Kare – दोस्तों अगर आप भी पेंशन चेक करने के लिए बैंक जाते है और लंबी – लंबी लाइन में लग कर थक चुके है तो आपके लिए यह पोस्ट काफी फायदेमंद साबित होने वाली है। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे यह चेक कर सकते है कि आपके खाते में पेंशन के पैसे आये है या नही। बताये जाने वाले तरीके से आप आसानी से बिना कही जाए घर बैठे अपने मोबाइल से वृद्धा पेंशन चेक कर सकते है।

Pension kaise check kare
Pension kaise check kare

दोस्तों मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार आदि राज्यो की सरकार अपने राज्य के वृद्ध नागरिकों को जीवन यापन करने के लिए पेंशन प्रदान करती है। ताकि उन्हें वृद्धावस्था में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। इस पेंशन की राशि हर राज्य में अलग अलग है। जैसे उत्तर प्रदेश में वृद्ध जनों को हर महीने 500 रूपए मिलते है जो सीधे उनके बैंक खाते में डाल दिए जाते है। तो दोस्तों आज हम इस लेख में आपको यह बताएंगे कि आप घर बैठे pension kaise check kare।

ऐसी ही जानकारियो के लिए हमारे Whats App ग्रुप से जुड़े।

Whats App

दोस्तों आगे की जानकारी जानने से पहले यह जान ले की आप भारत के जिस किसी राज्य में रहते है उन सभी राज्यो की वृद्धा पेंशन की लिस्ट देखना लगभग एक जैसा ही है, बस अंतर इतना होगा की पेंशन की लिस्ट चेक करने की वेबसाइट हर राज्य की अलग अलग होती है। अगर आप भी पेंशन चेक करना चाहते है तो आप आपके राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और उसमे वृद्धावस्था पेंशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और मांगी हुई जानकारी भरना होगा जिसके बाद आपको पेंशन की जानकारी मिल जाएगी।

हम यहाँ आपको उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन चेक करने के स्टेप्स बतायेगे आप ठीक इन्ही स्टेप्स को कर के आपके राज्य की पेंशन वेबसाइट से आपकी पेंशन चेक कर सकते है।

उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन चेक करने के स्टेप्स:



  • आपको उत्तर प्रदेश की पेंशन योजना की वेबसाइट ‘http://sspy-up.gov.in/‘ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर आपको विभिन्न ऑप्शन दिखेंगे, वहा से आपको वृद्धा वस्था पेंशन योजना का विकल्प भी दिखेगा। जिसे आप क्लिक कर दे।
  • क्लिक करने के बाद आपको निचे की तरफ पेंशनर सूची नाम का बॉक्स दिखाई देगा, उसमे आपको जिस भी वर्ष की पेंशन चेक करना है वह क्लिक कर दे।
  • अगर आपको 2020 की पेंशन चेक करना है तो ‘पेंशनर सूचि (2020-2021)’ पर click करना होगा।
  • इसके बाद आपकी सामने एक लिस्ट खुल जाएगी जिसमे आपको अपने जनपद का चयन करना है।
  • जनपद का चयन करने के बाद आपको विकास खंड एवं नगर निकायवार में दिए गए विकल्पों में से अपने वार्ड या ग्राम पंचायत का चयन करना होगा।
  • फिर आपके सामने एक नाती सूचि दिखेगी जिसमे आपको अपने गाँव या शहर का चुनाव करना है।
  • अत आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी जिसमे योजना से लाभान्वित लोगो के नाम होंगे। इसमें आप आपका नाम सर्च कर ले।
  • जैसे ही आपको आपका नाम मिले आप उस पर क्लिक कर दे और देख ले की आपके बैंक खाते में कितने रूपये की राशी ट्रांसफर की गयी है।

तो दोस्तों कुछ इस तरह आप घर बैठे अपने मोबाइल से अपनी Pension चेक कर सकते हैं।

ऐसी ही जानकारियो के लिए हमारे Telegram ग्रुप से जुड़े।

telegram-button.

Tags:-


Pension Kaise Check Kare, Online Pension Kaise Check Kare

Cyber Planet

World of information

2 thoughts on “Pension Kaise Check Kare – वृद्धा पेंशन कैसे चेक करे, जानिए सिर्फ यहाँ !

  • धन्यवाद जी आपने इस लेख के माध्यम से काफी अच्छी जानकारी बताई हुई है।

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *